आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना बगदादी को जहर दिया गया ?

Arvind ShukklaArvind Shukkla   3 Oct 2016 9:51 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना बगदादी को जहर दिया गया ?अबु बकर अल-बगदादी। फोटो साभार बीबीसी

बगदाद। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी के खाने में कथित तौर पर जहर मिला दिया गया। इसके बाद से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ‘डेली मेल’ की सोमवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, निनेवेह के बेआज जिले में बगदादी तथा आईएस के तीन अन्य कमांडरों के लिए बने भोजन में कथित तौर पर जहर मिला दिया गया था।

डेली मेल ने इराक की एक समाचार एजेंसी के हवाले से कहा है कि बगदादी समेत चार आतंकियों की जहर दिए जाने के बाद हालत गंभीर है उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ऱखा गया है। बताया जा रहा है कि आईएस के आतंकी खाने में जहर मिलाने वाले का सुराग लगा रहे हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बनाने का श्रेय बगदादी को जाता है, जो उसने ओसामा बिन लादेन के संगठन अलकायदा को तोड़कर बनाया था। आईएस को सबसे कुख्यात आतंकी संगठन के तौर पर जाना जाता है। हालांकि इस घटना से पहले भी कई बार उसे मारने की कोशिशें हुई हैं और कई बार खबरों में उसे मरा भी बताया गया है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.